
शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे राजपुर विधायक विश्वनाथ राम
बीआरएन बक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक विश्वनाथ राम सोमवार को पत्रकार गोल्डी वर्मा की माता के निधन का समाचार सुनकर धनसोई स्थित आवास पर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। विधायक ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होने मृतका के पति बबन सेठ और पुत्र गोल्डी वर्मा और पप्पू वर्मा सहित शोक संतृप्त परिवार के सभी सदस्यों से से बात कर यथा संभव मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की। इस मौके पर समहुता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, सुदर्शन सिंह, लालसाहेब सिंह, कांग्रेस नेता साबिर हाशमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।













