
पुलिस ने वृद्धा हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दो को किया गिरफ्तार …
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद की थी वृद्धा की हत्या
बीआरएन बक्सर । मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में पिछले 7 सितंबर को एक वृद्धा की हुई हत्या के मामले को पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों मे एक पेंटर है तो दूसरा कूलर मैकेनिक। इनमें से पेंटर का महिला के घर पहले से आना जाना था, वहीं दूसरा पेंटर के कहने से महिला के घर गया था। दोनों स्वीकार किया है कि लूट के नीयत से वे वृद्धा के घर गये थे। लूट की घटना को अंजाम देन के बाद वे वृद्धा की हत्या कर दिये थे। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि वह पुलिस टीम को मौके पर भेजी कर अनुसंधान कराये तो पता चला की सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों मे दोनों युवकों का वृद्धा के घर जाने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इटाढ़ी गुमटी के लख नंबर 11 से दोनों अपराधी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों मे गजाधरगंज का बबलू सिंह यादव का पुत्र प्रेम कुमार यादव, जो पेंटर है, और धनसोई के कैलख गांव के दिनेश सिंह का पुत्र शशि रंजन मौर्य, जो कूलर मैकेनिक है। पुलिस ने लूट के गहनों के साथ साथ अन्य सामान भी बरामद किया है। बता दे कि पिछले सात सितम्बर को पांडेय पट्टी में स्व. रामदयाल शर्मा की 65 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी अपने ही घर में मृत पाई गई थ। उनके घर में केवल किरायेदार रहते हैं। उनके पुत्र अपने बच्चों और पत्नी के साथ दानापुर में रहते है।