
हथियार और कारतूस के साथ पांच गिरफ्तार….पुलिस मान रही है बडी सफलता ..
बीआरएन बक्सर । हत्या जैसी संगीन जुर्म को अंजाम देने के मंसूबे वाले पांच युवकों को हथियार और कारतूस के साथ बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार युवकों के पास से हथियार और कारतूस के साथ साथ विदेशी शराब भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक बक्सर जिला के अतिरिक्त रोहतास और भोजपुर से भी है। पुलिस उनका आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला रही है। एसपी शुभम आर्य ने गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर बक्सर पुलिस मुफस्सिल थानान्तर्गत पीसी कॉलेज के निकट बुटनी देवी के घर यादव पैलेस माँ बाल शारदा हॉस्पिटल में पहुंची और घेराबंदी कर तलाशी ली । इस दौरान पुलिस ने वहां से सिकरौल थाना के बिक्रम इंग्लिश गॉव के भगवान सिंह के पुत्र राजकुमार, इटाढ़ी थाना के मलिकौन्धा के ठाकुर प्रसाद सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार यादव, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के डुमरा गॉव के मुन्ना सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा गॉव के ठाकुर प्रसाद सिंह के पुत्र चंदेल लाल कुमार एवं भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसूढ़ी गॉव के लाल बाबू चौधरी के पुत्र विधि विरूद्ध बालक को 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 1.83 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । उपरोक्त के खिलाफ पुलिसमुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार कर रहे थे। इस पुलिस टीम मे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, चन्दन यादव, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, विकास कुमार के अतिरिक्त डीआईयू थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।












