
नदांव मे पेड गिरने से महिला की मौत , परिजनों का रो रोकर बुरा हाल….
बीआरएन बक्सर।रविवार की सुबह बक्सर जिला अंतर्गत नदांव नोनिया डेरा गांव की बुटनी देवी (उम्र करीब 55) की मौत अचानक पेड गिरने से हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदांव नोनिया डेरा के रामदास चौहान की पचपन वर्षीय पत्नी बुटनी देवी पशु के लिए चारा लाने गयी थी। वह खेत मे घास काट रही थी , तभी अचानक एक पेड उनके शरीर पर ही गिर गया। वह उसमे दब गयी। ऐसा हादसा देखकर गांव के लोग उन्हे निकालने के लिए दौडकर आये, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतका को पेड़ के नीचे से निकालने में ग्रामीणों ने काफी मेहनत की । आमतौर पर हर दिन वह घास काटने जाती थी। रविवार की सुबह करीब नौ बजे भी वह घास काटने खेत पर गयी । इसी दौरान बारिश के कारण गीला और जर्जर हो चुका पेड़ अचानक बुजुर्ग महिला के ऊपर आ गिरा, जिसमे दबकर वह मर गयी। घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।