
बेचन ब्रह्म बाबा मंदिर मे लगता है हर साल मेला …..बाबा करते है सबकी मनोकामना पूर्ण
बीआरएन बक्सर । जिले के इटाढी थाना क्षेत्र के महिला गांव में बेचन ब्रह्म बाबा मंदिर मे नवरात्रि के पहले दिन से ही मेला की शुरुआत हो गयी। हर साल लगने वाले इस मेले में आने वाले लोग बाबा के चौरी पर मत्था टेक मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि यहां मत्था टेकने से भूतप्रेत की पीड़ा से निजात मिल जाती है और मनोकामना पूर्ण होती है। इस मेले में शनिवार की शाम काफी भीड रही।यहां बिहार ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग मत्था टेकने आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बेचन बाबा सबकी पीडा हर मनोकामना पूर्ण करते है। ग्रामीण अंगद उपाध्याय ने बताया की नवरात्रि के समय मे बेचन बाबा मंदिर मे काफी भीड होती है। हर रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। यहां ऐसे भी श्रद्धालु आते हैं जो दस दिनों तक रहकर बेचन बाबा की अराधना व पूजा करते हैं। कार्यक्रमों का आयोजन बेचन बाबा दुर्गापूजा समिति के द्वारा कराया जाता है। समिति के सदस्यों मे अंगद उपाध्याय, विनय ओझा, सीताराम ओझा, दिनेश ओझा और विक्की ओझा प्रमुख हैं। समिति के सभी सदस्य दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा मे लगे रहते है।