
धम्मविजय महोत्सव मे मना सम्राट कुणाल मौर्य सम्मान दिवस …..
धीरज कुशवाहा ने सम्राट अशोक चौक की मांग को मंत्रियों और विधायकों तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
बीआरएन बक्सर । धम्मविजय महोत्सव के तहत रविवार को अखंड भारत के चौथे सम्राट कुणाल मौर्य का सम्मान दिवस विराट नगर, बक्सर में मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जेडीयू नेता धीरज कुशवाहा ने बुनियादी स्कूल के पास सम्राट अशोक चौक बनाने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने सम्राट अशोक चौक की मांग को मंत्रियों और विधायकों तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही आगे बताया की सम्राट अशोक महान ने अपने पुत्र को मौर्य साम्राज्य की बागडोर संभालने के लिये तैयार करने हेतु उज्जैन भेजा , जहाँ उनका पालन-पोषण हुआ तथा वहां राजकुमारों वाली शिक्षा प्रदान की गयी।
कुणाल का संस्कृत में अर्थ होता है “सुन्दर नेत्रों वाला पक्षी”
रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीनवास ने बताया की कुणाल हिमालय में पाये जाने वाले पक्षियों मे एक है। सम्राट अशोक जिन्होंने सारे भारत पर शासन किया था, उन्होंने अपने पुत्र कुणाल का नाम इस पक्षी की आँखो के ऊपर रखा था। कुणाल का संस्कृत में अर्थ होता है “सुन्दर नेत्रों वाला पक्षी” और यदि यह किसी व्यक्ति का नाम है तो इसका अर्थ होता है “वह व्यक्ति जो प्रत्येक वस्तु मे सुंदरता देखता हो” अथवा “सुंदर नेत्रों वाला व्यक्ति”. संस्कृत में इसका एक अर्थ “कमल” भी होता है। धम्म विजय महोत्सव के अध्यक्ष ऋतुराज मौर्य ने बताया की कुणाल के जीवन पर ‘वीर कुणाल’ नाम से एक अर्ध्-कल्पित चलचित्र का निर्माण 1925 में किया गया था। सन 1941 में ‘अशोक कुमार’ नाम से बनी एक तमिल फिल्म भी कुणाल के जीवन पर आधारित थी। इस महोत्सव में 07 अक्टूबर को अखंड भारत के पांचवे सम्राट दशरथ मौर्य का सम्मान दिवस मनाया जायेगा जिसमे पूर्व चेयरमैन बक्सर मीना सिंह उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम में संयोजक अखिलेश ठाकुर, सम्राट सुनील , विक्की बाबू ठेकेदार, ज्योति प्रकाश, कुश मौर्य, रंजीत सिंह, डॉक्टर राजू पासवान , सचिव शाक्य विक्की मौर्य आदि उपस्थित रहे।