किसान नेता अशोक तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत … शरीर पर चोट के निशान देख परिजन जता रहे है हत्या की आशंका …
बीआरएन बक्सर। मुफ्फसिल थानान्तर्गत बनारपुर गांव के किसान नेता अशोक तिवारी का शव सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया है। मृतक के परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे है। उक्त घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे । मुफस्सिल थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। बता दे कि बनारपुर गांव के रहने वाले अशोक तिवारी किसान मजदूर यूनियन से जुडे थे। उनका शव सिकरौल गांव के पास सड़क किनारे पानी भरे खेतों में मिला है । ग्रामीणों के अनुसार वह बिगत रात मे गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में प्रसाद का वितरण करते देखे गये थे। अहले सुबह लोगों ने सिकरौल गांव के निकट सडक किनारे खेतों में उनका शव देखा। उनके नाक से खून आ रहा था। शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं। परिजन सूचना पाकर वहां पहुंचे । परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।