
डुमरांव के नुआंव गांव मे 20 अक्टूबर को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन ..
पंजीकरण के बाद सुबह 10:30 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न रोगों का इलाज व दवा मुफ्त
बीआरएन बक्सर । बक्सर के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना के नुआंव गांव मे 20 अक्टूबर दिन रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार के बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया जाएगा। उक्त शिविर का आयोजन अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के द्वारा किया जा रहा है। यह चिकित्सा शिविर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नुआंव में आम जनमानस के कल्याणार्थ निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है। इसमे यूपी एवम बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा और साथ ही दवा का भी वितरण किया जायेगा। नुआंव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पांडेय उर्फ रिंकू पांडेय ने उक्त शिविर के आयोजन के विषय मे सूचना देते हुए बताया की अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी नामक संस्था द्वारा अपने 19 सूत्रीय जन कल्याण कार्यक्रम के तहत देश भर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। इस संस्था के द्वारा पहले भी लाखों लोगों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जा चुका है।
ब्लड शूगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, मलेरिया के निःशुल्क जांच की सुविधा है उपलब्ध
उक्त शिविर में रविवार को नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय व गुर्दा रोग, दंत रोग तथा चर्म रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। वहीं शिविर में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, मलेरिया का निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर में समय से उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवाकर सुबह 10:30 बजे से सायं 4 बजे तक कोई भी अपना जांच करा सकता है। उक्त चिकित्सा शिविर मे डॉ एस पी सिंह (डेनटिस्ट), डॉ यु पी सिंह (बाल्य रोग), डॉ हरिशंकर सिंह(बाल्य रोग), डॉ रंजन नारायण (जेनरल फिजिशियन),डॉ एम ऐल गुप्ता(जेनरल फिजिशियन), डॉ आलोक (हड्डी रोग), डॉ उषा रानी(स्त्री रोग), डॉ पद्मा मिश्रा(स्त्री रोग), डॉ बी ऐन राय(नेत्र), डॉ संजय तिवारी(नेत्र), डॉ उपेन्द्र सिंह(हेमिपपैथिक), डॉ के के सिंह(हैमियोपैथी), डॉ रंजन(एक्यू पंचर), डॉ वैभव(दन्त रोग), डॉ विवेक सिंह(सर्जन), डॉ रविशंकर तिवारी(जेनरलफिजिशियन), और डॉ दीपक पांडेय(जेनरल फिजिशियन) उपस्थित रहेंगे।