
नगरपरिषद उपाध्यक्षा ने प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा इस्तीफा …
बीआरएन बक्सर। नगर परिषद बक्सर के उप सभापति इशरत बानो ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना इस्तीफा प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा सिंह को सौपा है। इसके पूर्व उनके द्वारा मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस्तीफा की पेशकश करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजा गया था। इस्तीफे के बाद नगर परिषद में राजनीतिक चर्चायें शुरु हो गयी हैं। जितनी मुहं उतनी बातें हो रही है। उप सभापति ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव बाद 21 महीने नगर परिषद की सदस्य रही। इस दौरान जनता से किए वादे को निभाने में सक्षम नही हो सकी। कार्यकाल का अनुभव काफी खराब रहा। हर तरफ इस विभाग में भ्रष्टाचार भरा हुआ है। जिसमे कार्य कर पाना मुश्किल है। बिना कमीशन कोई भी कार्य नही हो रहा है।