इटाढी में बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं ने निकाली छठ पूजा की झांकी
बीआरएन इटाढ़ी (बक्सर) । इटाढी प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका मध्य विद्यालय में सोमवार को छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए आकर्षक झांकी निकाली। झांकी में छात्राएं अपने माथे पर सजी हुई दउरा एवं ईख लेकर छठ पूजा का गीत गाते हुए विद्यालय परिसर से होते हुए कृत्रिम घाट पहुंची। जहां आदया कुमारी, विदया कुमारी, रानी कुमारी, रिशु कुमारी, अनीता, प्रियांशु, पुनीता, नंदिनी, रितिका, मनीषा, मुन्नी, रिया, तनु, शाहिना खातून आदि ने विधिवत छठी माई की आराधना की। तथा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अन्य छात्राओं ने छठ के पारंपरिक गीतों को पेश किया। जिससे वातावरण छठमय हो गया। छात्रों के अलावा शिक्षकों ने झांकी का आनंद उठाया।
प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि छठ पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिक्षिका सुमन राय ने छठ पूजा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि छठ पूजा हमारे विद्यार्थियों के हमारी संस्कृति और परंपरा के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे विद्यार्थियों को एकता और सद्भावना के साथ जोड़ता है। जिसमें अरविंद पाठक, मुक्ता राम, आरती मिश्रा, राकेश राय,चांदनी कुमारी, फुल कुमारी देवी आदि शिक्षक मौजूद थे। ।