छठ पूजा को लेकर धनसोई बाजार में उमड़ी भीड़..
बीआरएन धनसोई (बक्सर): लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर धनसोई बाजार में बुधवार के दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ कपड़ा दुकान से लेकर फल की दुकानों तक नजर आ रही थीं । वहीं फल व्यवसायी सुंदर व आकर्षण ढंग से फल की दुकानों, सूप, दउरा, मिट्टी के बर्तन आदि सजाए हुए थे। किराना व कपड़े की दुकानों पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा चार से पांच गुना अधिक भीड़ थी।
थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह थाना मोड़ से लगायत स्थानीय बाजार के ठाकुरबाड़ी तक पुलिस बल के जवानों के साथ दिन भर गश्त लगाते रहे।















