बक्सर मे छठ व्रतियों के बीच अमित पाण्डेय ने किया पूजन सामग्री का वितरण…
सनातनी परंपरा को जीवंत रखने मे यथा संभव रहेगा प्रयास – अमित पाण्डेय
बीआरएन बक्सर । जिले मे छठ महापर्व की धूम के बीच बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप छठ व्रतियों के बीच बुधवार को पूजन सामग्री का वितरण किया। लोक आस्था के महापर्व के उपलक्ष्य मे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने स्नेहा पांडेय के साथ छठ व्रत धारियों मे सूप, नारियल , फल और कपड़े जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। इससे पहले वह मंगलवार को चौसा मे भी पूजन सामग्री छठ व्रत धारियों मे वितरण कर चुके थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने बताया की वह सनातन धर्म की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। वह बक्सर में हमेशा सनातन की सेवा तन्मयता से करते रहेंगे। सनातनी परंपरा को जीवंत रखने मे यथा संभव उनका प्रयास रहेगा। छठ पूजा बिहार का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें सभी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री उपलब्ध कराने का उद्देश्य है ताकि सभी परिवार छठ पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मना सकें।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। इस मौके पर पांडे पट्टी मंडल अध्यक्ष सोनू राय , प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनंजय राय , भरत प्रधान , जिला महामंत्री इंद्रलेश पाठक , जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे , वरिष्ठ भाजपा नेत्री चंदा पांडे, लक्ष्मण शर्मा , अमरनाथ जयसवाल, धनंजय राय , रामजी गुप्ता , ज्वाला सैनी , धनंजय मिश्रा , शिवजी चौधरी, अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव, दुर्गेश उपाध्याय, अभिनंदन सिंह, सौरभ चौबे , विक्की पांडे, निशिकांत पांडे, विकास तिवारी, विनय मिश्रा , प्रिंस मिश्रा , राजीव नयन चौबे , अनिल राणा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
लोक गायिका शारदा सिन्हा को अर्पित की श्रद्धांजलि
साथ ही प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शारदा सिन्हा के योगदान को याद करते हुए कहा की वह भले अब इस दुनिया मे नही रही , लेकिन उनकी मधुर आवाज हमेशा हमारे बीच गूंजती रहेगी। श्रीमती सिन्हा के छठ गीत हर बिहारवासी के दिल में बसे हैं। जब भी छठ पर्व आता है, उनकी यादें ताजा हो जाती हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे। यह बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।