सैनिक कभी सेवानिवृत नहीं होते, पैक्स अध्यक्ष के रूप में अब किसानों की कर रहा हूं सेवा–जयप्रकाश पाण्डेय
बीआरएन , धनसोई(बक्सर)। सैनिक कभी सेवानिवृत नहीं होते, सोलह साल से भी अधिक वर्षों तक देश के अलग अलग हिस्सों में सेवा कर भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद खरहना पंचायत के खरवनिया गांव निवासी जयप्रकाश पाण्डेय पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से पिछले दस सालों से अपने पंचायत के किसानों की सेवा का ध्येय बना लिया हैं।किसान परिवार में जन्में पूर्व सैनिक पाण्डेय ने बताया कि उन्हें बचपन से खेती और किसानी के काम से पूरा लगाव था, किसानों की हाड़ तोड़ मेहनत देख उनकी समस्या का समाधान और किसानों को मिलने वाली सरकारी योजना का लाभ कैसे प्राप्त हो उसी के मद्देनजर काम करते हैं।