लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ..
बीआरएन धनसोई(बक्सर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कौआखोंच पुल के समीप छह महीने पूर्व चौसा कैनाल नहर पथ पर हुई बाईक लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश कुमार को धनसोई थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इस संबंध थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहतास जिले के दिनारा थाना के खुर्द बराढी गांव का रहने वाला है। वही उन्होंने बताया कि विगत लोकसभा चुनाव के समय दिनारा से बाजार कर लौट रहे एक बाइक सवार से चार बदमाशों ने चौसा कैनाल नहर पथ के समीप बाईक, मोबाइल तथा छह हजार रुपए छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। इसी मामले में आरोपित फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।