राजपुर में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 17 व प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए 131 उम्मीदवारों ने किया नामांकन…
बीआरएन, बक्सर:। राजपुर प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में आगामी 26 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को नामांकन को लेकर प्रत्याशियों की प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ रही।
प्रखंड कैंपस के साथ-साथ मुख्य सड़क भी आज प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से लवरेज रहा। जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि नागपुर पैक्स से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अंगद सिंह, समहुता से श्रीनिवास पाठक, संजय चौधरी, अकबरपुर पैक्स से उमेश राय, खीरी से रामाशंकर राय, राजपुर पैक्स से सल्लू सिंह, मंगरॉव से राजेश उर्फ बबलू सिंह, खरहना से मनोज सिंह, धनसोइ पैक्स से रवि भूषण सिंह, अलावा विभिन्न पैक्सों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।