
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन अपने शिक्षा केंद्र पर बच्चों संग मनाया बाल दिवस …
बीआरएन बक्सर । महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन अपने राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर संचालित हो रहे सभी शिक्षा केन्द्रों पर दलित पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। फाउंडेशन के सदस्यों ने इस दौरान बच्चों के बीच तरह तरह के आकर्षक गिफ्ट बाल दिवस के अवसर पर दिया। इसकी जानकारी देते हुए फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रविराज ने बताया कि छोटे छोटे वैसे बच्चे जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं उनके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान सभी केंद्रों पर पुस्तक वितरण संबंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान इस दौरान देखते बन रही थी। मौके पर शिक्षक धीरज कुमार समेत फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।