
छापामारी के दौरान महुआ जावा हुआ बरामद, पुलिस ने किया नष्ट
बीआरएन केसठ बक्सर। नावानगर पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी का अभियान तेज कर दिया है। इसको लेकर नावानगर पुलिस ने शराब के खिलाफ केसठ प्रखंड के नया बाजार ,पुराना बाजार स्थित महादलित बस्ती में रविवार को जमकर छापेमारी की। इस दौरान खुदाई कर जावा व फुला महुआ को नष्ट कर दिया। इस दौरान 1050 लीटर जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार हो गये। फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महादलित टोले में चोरी छिपे शराब बनाकर बेची जा रही है। सूचना मिलने के साथ ही नावानगर पुलिस ने छापेमारी की।छापामारी के दौरान 1050 लीटर जावा महुआ बरामद हुआ। जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया है।वहीं शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।उन्होंने ने बताया शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।मौके पर एस ई उमाशंकर ,अनिल ,अशोक यादव,विजय ठाकुर,मनोज चौकीदार, रामजी चौकीदार रवि चौकीदार सहिए अन्य थे।