
बेस्ट राज्य सचिव सम्मान से नवाजे जाएंगे डॉ.संतोष…
आईएमए छठी बार करेगी सम्मानित ,2018 में बेस्ट यंग डॉक्टर से सम्मान की हुई थी शुरुआत
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।आईएमए बिहार के राज्य सचिव डा. संतोष सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बेस्ट स्टेट सेक्रेटरी अवार्ड से नवाजा जाएगा।इन्हें यह सम्मान 27 दिसंबर को हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन (नैटकॉन)के दौरान दिया जाएगा।बता दें कि इस अवार्ड के साथ ही डॉ.श्री सिंह के खाते में अवार्ड का छक्का जुड़ चुका है। 2018 में बेस्ट यंग डॉक्टर का खिताब पहली बार मिला। इसके बाद 2019 में आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट अप्रिशिएसन अवार्ड, वर्ष 2021 में पुनः आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट अप्रिशिएसन अवार्ड व वर्ष 2022 में बेस्ट ब्रांच सेक्रेटरी अवार्ड ,2023 में पुनः बेस्ट लोकल ब्रांच सचिव अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। डॉ. सिंह जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत विलेज ऑफ डॉक्टर्स नाम से मशहूर डरवन गांव के निवासी हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद शहरों में जाने के बजाय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया। आईएमए व आरएसएस जैसे संगठनों से जुड़कर क्षेत्र के लोगों की चिकित्सकीय सेवा में समर्पित हैं। गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा करना इनका जीवन का उद्देश्य बन चुका है। डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं इसको ये पूर्णतः साकार कर गांव व समाज का नाम रौशन कर रहे हैं। इनके इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र सहित चिकित्सा जगत में खुशी की लहर है। डॉक्टर सिंह को इस सम्मान के लिए चुने जाने पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. त्रिभुवन नारायण सिंह, डॉ.विनोद कुमार , डॉ.डी के सिंह उर्फ मंटू , डॉ.रविरंजन,डॉ.मधु, डॉ.एम के उपाध्याय,,डॉक्टर किरण सिंह सहित दर्जनों चिकित्सकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।