♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संसद एक मंदिर है तो अंबेडकर यक़ीनन भगवान है- मुन्ना तिवारी

बीआरएन बक्सर  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे की उपस्थिति में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की पिछले दिनों राज्यसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेदकर के बारे में जो बयान दिया है, वह भाजपा और उसके नेताओं की ओछी मानसिकता और घृणित सोच का नतीजा है। गृह मंत्री को यह भी पता नहीं है कि बाबा साहब अंबेडकर कौन है। ऐसे व्यक्ति को देश के गृहमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। वह पूछते है ” अंबेडकर कौन हैं? भगवान हैं?” मेरे जैसा कांग्रेस का सामान्य सिपाही भी उनको बता देना चाहता है कि अंबेदकर कौन हैं। बाबा साहब भारत के तन-मन-प्राण हैं। करोड़ों दिलों के अरमान हैं। सदियों से मुक्ति की लड़ाई लड़ रहे लोगों की आन-बान-शान है। बुझी, हारी और थकी आंखों के अभिमान हैं। और दुनिया में भारत की अनूठी पहचान हैं। यदि संसद एक मंदिर है तो अंबेडकर यक़ीनन भगवान है। अंबेडकर जैसे युग पुरूष ही असली हिन्दुस्तान हैं। दरअसल, भाजपा और उसके नेताओं के पास अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो वाली नीति है। इस देश में दो लोग ऐसे हैं जो अपने आगे गांधी, नेहरू, पटेल, अंबेडकर किसी को कुछ नहीं समझते हैं और इससे जाहिर होता है कि उनके पास समझ का अभाव है। वे लोगों को तोड़कर, बेवकूफ बनाकर इस देश पर शासन करना चाहते हैं। हर कुर्सी पर अपना अधिकार चाहते हैं और इस राह में बाबा साहब जैसा युग नायक उन्हें रोड़ा नहीं, पूरा का पूरा पहाड़ नजर आता है। लिहाजा दिल की बात जुबां पर आ गई। देश के सर्वोच्च सदन में उस व्यक्ति के बारे में ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई, जिसने इस देश को एक दिशा दी। अपनी बौद्धिक क्षमता से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान रचा। कोई नासमझ और हृदय में घृणित भाव रखने वाला व्यक्ति ही उनके बारे में ऐसी बात कह सकता है। देश के गृहमंत्री की सोच और बुद्धि पर मुझे तरस आती है। हालांकि भाजपा के लोग धर्म, मजहब, जात-पात, रंग-नस्ल, पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण की ही सियासत जानते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री सब कुछ सुनकर भी चुप रह गए और भाजपा का पूरा का पूरा कुनबा उनके समर्थन में आ गया। हालांकि देश के नायकों के चरित्र और योगदान पर जब कभी ऐसी ओछी बातें कही जाएंगी, इस तरह का हमला किया जायेगा।

बाबा साहब के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए गृह मंत्री  सदन में देश से मांगें क्षमा – डॉक्टर मनोज पांडेय 

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज पांडे ने कहा की कांग्रेस का नेता क्या, एक-एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर इसके मुखालफत में अपनी पुरजोर आवाज लगायेगा। बाबा साहब के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए गृह मंत्री उसी सदन में सार्वजनिक रूप से पूरे देश से क्षमा मांगें, अन्यथा यह लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी। ‎ उक्त अवसर पर प्रेस वार्ता में कामेश्वर पांडे, भोला ओझा ,श्रीमती निर्मला देवी, महेंद्र चौबे सहित कई कांग्रेसी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000