जीविका बहाली में अनियमितता का बीडीओ ने किया जांच..
बीआरएन बक्सर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट जीविका के हुए बहाली पर में अनियमितता और बीपीएम धर्मवीर गुप्ता, सीसी धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार,संतोष कुमार, पुष्पा कुमारी सीएलएफ के एमबीके , सीएफ और सीएलएफ के तीनो प्रतिनिधियो द्वारा कैडरो को टार्चर किया जा रहा है। सूचना के बाद भी स्पष्टीकरण की मांग करने सहित जीविका सीएसपी बहाली, जिविका दीदी अधिकार केंद्र, यक्ष्मा केंद्र को ले हुए बहाली में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जीविका दिदियो ने बीडीओ से शिकायत की है। शिकायत मिलने पर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा सोमवार को जीविका सीएलएफ कार्यालय पहुंच जीविका दीदी से मिली शिकायत की जांच की इस दौरान काफी खामियां उजागर हुई। बहाल हुए कर्मियों के आवेदन, शैक्षणिक कागजात कार्यालय में नही मिला। वही बहाली में नियमावली को दर किनार कर बहाली करने की बात सामने आई। इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि जीविका दीदीयो के शिकायत पर जीविका कार्यालय पहुंच जांच किया गया। बहाली से संबंधित आवेदन व कई दस्तावेज नही मिला। पुनः मंगलवार को सभी मिले शिकायत के आधार पर जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा। वही इस निरीक्षण से जीविका कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। सूत्रों की माने तो अभी हुई 3 ,4 नियुक्तियों का गहनता से जांच की जाए तो कई खामियां सामने आएगी।