
मृतक के परिजनों से मिलने धनसोई पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष निराला दी सांत्वना…
बीआरएन बक्सर: –धनसोई पंचायत के वार्ड नंबर आठ की सहायिका बिन्दु देवी के पति जनक राम के असामयिक निधन पर मातमपुर्सी करने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला शनिवार को धनसोई बाजार के महादलित बस्ती में पहुंच मृतक जनक राम के घर पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तथा निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि मृतक जनक राम एक नेक दिल एवं धार्मिक प्रकृति के इंसान थे। इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी एवं भाई संजय राम, सुरेश राम तथा उनके सभी बेटे बेटियों से मिलकर सांत्वना दी तथा दुख की इस घड़ी में धैर्य व हिम्मत से काम लेने की बात कही। वही इससे पूर्व करैला गांव में रामाशंकर चौधरी, चकिया गांव के हीरालाल सिंह के घर सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, सुभाष कुशवाहा, सुगंध राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।