
माॅडर्न केमिस्ट्री क्लासेज मे हुआ इंटरमीडिएट के छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह….
बिहार बोर्ड मे टाॅप फाइव मे स्थान पाने वाले को इक्कीस हजार देंगे पवन सर
पुरस्कार पाकर प्रफुल्लित दिखे छात्र
बीआरएन बक्सर । शहर के माडर्न केमेस्ट्री क्लासेज में मंगलवार को इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त शिक्षण संस्थान के द्वारा टेस्ट सीरिज आयोजित कर जांच परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें अजीत कुमार को प्रथम पुरस्कार , शिवम कुमार को द्वितीय एवम कृष कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। अरुण वर्मा , सत्य प्रकाश, मोहित , खुशबू वर्मा , रवि कुमार, मुस्कान तिवारी सहित लगभग पचास विद्यार्थियों को संस्थान के द्वारा शील्ड, ट्राफी, मेडल एवम अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया गया।
माॅडर्न केमिस्ट्री के निदेशक पवन पांडेय ने बच्चों को अंतिम टिप्स देते हुए कहा कि वे अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखे। आपके पास महान चीजे है। आपमे उत्कृष्ट अंक हासिल करने की अपार शक्ति है । साथ ही उन्होने बच्चों को आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह देते हुए बिहार बोर्ड मे टाॅप फाइव मे स्थान पाने वाले को इक्कीस हजार पुरस्कार स्वरूप देने का ऐलान भी किया। उक्त मौके पर शार्प स्किल्स कोचिंग के फिजिक्स के शिक्षक सह निदेशक अभिषेक दुबे ने कहा विद्यार्थियों को गाइड करके उन्हें परीक्षा के लिए तैयार करना और जीवन में आगे की परीक्षाओं के लिए मजबूत बनाना कोई पवन सर से सीखे।
ग्लोरियस स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार, ओम कंपटीशन क्लासेज के शिक्षक अरुण कुमार, राजकोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने भी बच्चों को संबोधित किया। उक्त मौके पर कोचिंग के सभी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।