
धनसोई में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन …
बीआरएन बक्सर। जिले के धनसोई बाजार के सब्जी गली स्थित अध्ययन एकेडमी में शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक ई. अनूप पाठक ने बताया कि जिले के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एडी उपाध्याय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति उपाध्याय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजन पाण्डेय, जेनरल फिजिशियन डा. अमित भारद्वाज एवं डॉ.कमलेश पाठक द्वारा लगभग चार हजार मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा दी गई।
इस दौरान मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ. एडी उपाध्याय एवं नेत्र चिकित्सक श्रुति उपाध्याय ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। तत्पश्चात छह सौ से अधिक मरीजों का मुफ्त नेत्र जांच किया गया। इस दौरान नेत्र चिकित्सक ने बताया कि जांच के क्रम में लगभग पांच सौ मरीजो में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए तथा आधा दर्जन बच्चों के आंखों में इन्फेक्शन की वजह से आंखों की नली बंद पाई गई। वही कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक द्वारा हार्ट, बीपी, ब्लड शुगर आदि की जांच किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि सर्दी के मौसम में खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वही डा. अंजन पाण्डेय ने कहा कि दांतों की बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। दांत दर्द होने पर पूरा शरीर दर्द से बेहाल हो जाता है। जरूरत पड़ने पर बाडी चेकअप तो करवा लेते हैं, लेकिन दांतों का चेकअप के बारे में कभी नहीं सोचते। वही सभी चिकित्सकों का स्वागत अध्ययन अकादमी के निदेशक ई.अनूप पाठक द्वारा बुके देकर किया गया।
वही इस मौके पर कृष्णकांत पाठक, पूर्व उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद, अरविंद पासवान, शिवा नारायण, लखन सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद अली, डब्लू पाठक, अरिफ अंसारी, वैभव यादव, मुलायम सिंह, साबिर हसमी, सोनू कुशवाहा और अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।














