
यूको बैंक मेन रोड शाखा मे हर्षोल्लास से मना 83 वां स्थापना दिवस …
यूको बैंक ग्राहकों को सदैव देता रहेगा उच्च स्तरीय सेवाएं – शाखा प्रबंधक
बीआरएन बक्सर। शहर के मेन रोड स्थित यूको बैंक शाखा का 83वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फूल-मालाओं और गुब्बारों से सजा बैंक परिसर का मनोरम एवम आकर्षक दृश्य रहा।शाखा प्रबंधक श्रीमती श्वेता और सहायक शाखा प्रमुख कुमार सरबदा नंद ने केक काटकर और मिठाई वितरण कर सभी को बधाई दी। शाखा प्रबंधक ने इस मौके पर कहा कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कोलकाता में हुई थी। तब से लेकर आज तक बैंक ने कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों सहित प्रमुख शहरों में अपनी शाखाओं के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवाएं दी जाएंगी।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथी प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश परिवार न्यायालय मनोज कुमार उपस्थित रहे। वहीं यूको बैंक के कानूनी सलाहकार संजय कुमार सिंह भी वहां मौजूद रहे । बतौर अतिथी उपस्थित अलकनंदा अस्पताल के सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बैंक सदैव जनता की सेवा मे तत्पर रहता है। इस मौके पर बैंक के सभी स्टाॅफ उपस्थित रहे।