
भाजपा युवा नेता अमित पांडेय 13 जनवरी को गरीबों के बीच वितरण करेंगे कम्बल…
मैत्री भोज के साथ नव मनोनित जिला के मण्डल अध्यक्षों का होगा सम्मान समारोह
बीआरएन बक्सर। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 13 जनवरी दिन सोमवार को 11 बजे दिन मे आई० टी० आई० फिल्ड मे गरीबों, असहायों, निर्धनों व दिव्यांग जनों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण करेंगे। साथ ही उक्त तिथि को उनके नेतृत्व मे मैत्री भोज एवं नव मनोनीत बक्सर जिला के समस्त मण्डल अध्यक्षों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सह बक्सर लोक सभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी।
युवा नेता अमित पांडेय ने बताया की वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, उनलोगों के बीच उक्त तिथी को कम्बल का वितरण किया जायेगा। उनके द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच हर साल कम्बल वितरण किया जाता है।