
आईजी विकास वैभव का बक्सर के युवाओं ने किया भव्य स्वागत …
बीआरएन बक्सर । शहर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर मे शनिवार को राज कोचिंग सेंटर एवं आदर्श बाल विद्यालय के छात्र -छात्राओं सहित एल आई बी अभियान से जुडे युवाओं ने लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक व नेतृत्व कर्ता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का भव्य स्वागत किया। इस दौरान काफी भीड रही। सभी अपने चहेते अधिकारी के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर रहे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने मंदिर के पुजारी डाॅ राजेश पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंचमुखी महावीर जी की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुडे राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने बजरंग बली का फोटो और अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह राजनेता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडेय, रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी, माॅ सरस्वती कोचिंग सेंटर चौसा गोला के निदेशक धीरज उपाध्याय, एल आई बी के जिला समन्वयक उदय प्रताप एवम अजय कुमार मिश्रा, आदर्श बाल विद्यालय के निदेशक नागेन्द्र मिश्रा, रोहित कुमार मिश्रा, अजय कुमार पांडेय, ब्रजेश सिंह, मनीष कुमार, अनिल गुप्ता, सुमित मिश्रा, अरविंद वर्मा, राहुल कुमार सहित सैकडों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
विकसित बिहार बनाने मे युवाओं की है अहम भूमिका – विकास वैभव
तत्पश्चात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ऑन लाइन न्यूज पोर्टल के वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम शहर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला के सभागार मे आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास वैभव , मिर्जापुर जिले के होम गार्ड कमांडेंट विनोद कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. दिलशाद आलम, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर और ऑनलाइन न्यूज़ के संपादक गुलशन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुछ निजी विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत और नृत्य प्रस्तुत किया । अपने संबोधन मे विकास वैभव ने बिहार को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए युवाओं की अहम भूमिका बतायी। जागरूक युवा और मीडिया के साथ साथ हर व्यक्ति की सार्थक पहल से बिहार को विकसित किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए सरकारी नौकरियों की सीमितता के बजाय स्टार्टअप और अन्य रोजगार के नए विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डाॅ. अरविंद पाण्डेय, डॉ अरविंद पांडेय, डॉ हिमांशु पांडेय, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, यश उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित रहे।