
दो दिवसीय अँखुआ कपड़ा वितरण शिविर का हुआ उद्घाटन …
ठंड के मौसम मे जरूरतमंदों को तन ढंकने हेतु वस्त्र उपलब्ध कराना है शिविर का उद्देश्य – आशुतोष दुबे
बीआरएन बक्सर । शहर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के सामने सडक पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जाड़े के मौसम में अँखुआ कपड़ा बैंक ने दो दिवसीय कपड़ा वितरण शिविर का आयोजन किया है। उक्त शिविर का उद्घाटन रविवार की सुबह 10 बजे डॉ कन्हैया मिश्रा, युवा समाजसेवी रामजी सिंह और शिक्षाविद् पुरुषोत्तम मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अँखुआ के आशुतोष दुबे ने बताया कि इस दौरान वहाँ उपस्थित जरूरतमंदों को उनके लायक वस्त्र प्रदान किये गये।कपड़ा बैंक शिविर में बहुत सारे सक्षम लोगों के द्वारा कपड़े उपलब्ध कराये जाते हैं। वहां से कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति अपने लायक कपड़े ले जा सकते हैं।इस शिविर का उद्देश्य हर वर्ष ठंड के मौसम मे सैकड़ों जरूरत मंदों को तन ढंकने हेतु वस्त्र उपलब्ध कराना हैं। उद्घाटनोंपरांत जरूरतमंदों की काफी भीड देखने को मिल रही है।
वहीं उक्त संस्था के सदस्य शिवम पाठक ने कहा कि कपडा वितरण शिविर का आयोजन पिछले चार सालों से अनवरत किया जा रहा है। इस के लिए दो तीन महीने पहले से ही कपड़ा एकत्र किया जाता रहा है। संस्था के द्वारा निःशुल्क कपड़ा उपलब्ध कराने का एकमात्र उद्देश्य है कि सर्द मौसम में कोई भी असहाय व असमर्थ इन्सान अपने तन को ढकने से वंचित न रहे। इस दौरान अँखुआ के सक्रिय सदस्य शिवम पाठक, राजेश कुमार, नीलेश राय, अर्जुन यादव,रोहित उपाध्याय, नित्यानंद पाठक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।