चिकित्सा शिविर मे पटना के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों ने पैतीस सौ मरीजों की जांच कर वितरित की मुफ्त मे दवाईयां
छोटे – छोटे सामाजिक कार्यों के जरिये प्रधानमंत्री के सपनों को पंख देने का कर रहा हूं प्रयास – डाॅ मनोज मिश्रा
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस चिकित्सा शिविर मे पटना के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा रोगियों की जांच की गयी और उन्हे मुफ्त दवाईयां भी दी गयी ।
इस मौके पर डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर सामाजिक कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री जी ने स्वस्थ भारत का सपना देखा है क्योकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन निवास करता है । स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का बनता है।
उन्होने अपने संबोधन को आगे बढाते हुए कहा की छोटे – छोटे सामाजिक कार्यों के जरिये प्रधानमंत्री के सपनों को पंख देने का प्रयास कर रहा हूं। वह अपने क्षमता के अनुसार बक्सर सहित पूरे शाहाबाद में चिकित्सा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास करते रहेंगे। बक्सर के लोगों से मिल रहे प्यार और सहयोग से वह अभिभूत है ।
इस मेगा स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने एंव संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने किया। इस चिकित्सा शिविर मे पटना के सुप्रसिद्ध डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. रूपम, डॉ. कुमारी अनुराग, डॉ0 कुणाल सिन्हा, डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 एस०पी० गुप्ता, डॉ0 कमलेश कुमार, डॉ0 अभय कुमार, डॉ0 राणा संजय प्रताप सिंह, डॉ0 शिवेंद्र, डॉ0 शशांक ओझा, डॉ0 प्रभात रंजन, डॉ0 शशि प्रकाश तिवारी, डॉ नागेंद्र, डॉ श्रीकांत पांडेय, डॉ संजय कुमार, डॉ निशांत त्रिपाठी, डॉ संजय चौबे और डॉ अमरजीत कुमार ने लगभग पैतीस सौ मरीजों की अत्याधुनिक मशीनों की मदद से जांच की ।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय राय, बैकुंठ शर्मा, सुनील ओझा, संजय साह, बसन्त कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, अक्षय ओझा, सत्येंद्र पांडेय, सोनू राय, रामनारायण, अविनाश पांडेय, रूपेश दुबे, दीपक मिश्रा, अजय भट्ट, राजू यादव,दुर्गेश खरवार सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।