सहारा इंडिया मे फंसा पैसे को दिलाया जिला उपभोक्ता आयोग ने!
सहारा इंडिया के क्यू शॉप स्कीम में राशि थी जमा
बीआरएन, बक्सर।
जिला उपभोक्ता आयोग मे चल रहे सुनवाई के बाद विविध वाद संख्या 6 /2023 में सहारा इंडिया के द्वारा विपक्षी परिवादी को 1 लाख 20 हजार 530 रुपए की राशि का ड्राफ्ट अदा किया गया। उपभोक्ता आयोग के वकील के अनुसार नया बाजार निवासी हरेंद्र कुमार एवं आरती देवी ने परिवाद दाखिल करते हुए कहा था कि सहारा इंडिया के क्यू शॉप स्कीम में मेरी जमा राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। कंपनी के द्वारा जमा राशि के भुगतान मे आनाकानी की जा रही है। इस पर सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग ने परिवादी के पक्ष में फैसला सुनाया था। सहारा इंडिया के अधिकारी ने आयोग के कोर्ट मे पहुंचकर ससम्मान 1 लाख 20 हजार 530 रुपए की बैंक ड्राफ्ट उक्त उपभोक्ता को दिया ।
इस मौके पर सेवानिवृत न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग वेद प्रकाश सिंह, सदस्य वरुण कुमार और अधिवक्ता विनोद कुमार के अतिरिक्त परिवादी हरेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।ती देवी को दिलाया