
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने मां की स्मृति मे पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
स्मृति सदा जीवंत रहेगी वृक्ष की छांव मे – रंजीत पांडेय
बक्सर/सासाराम।
डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पांडेय के माता का श्राद्धकर्म उनके पैतृक गांव मे सोमवार को संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने मृतका के तैल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने श्राद्धकर्म के मौके पर अपनी मां की स्मृति मे डब्लू पाठक द्वारा भेंट स्वरुप प्राप्त आम का पौधा रोपण किया।

डब्लू पाठक ने बताया कि माता जी की छत्र छाया जीवन से छीन जाने के कष्ट को कम तो नही किया जा सकता है लेकिन रोपा हुआ पौधा माता जी की याद दिलाता रहेगा। पौधे के रूप मे आशीर्वाद की छाया प्राप्त होती रहेगी ।











