
शादी का वादा कर किया यौन शोषण और नौकरी लगते ही मोड़ लिया मुख
महिला थाना में पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस – यूट्यूब पर काॅमेडी बनाने के क्रम में दोनों आए थे एक दूसरे के नजदीक
बीआरएन ,बक्सर।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला एक युवक सरकारी नौकरी लगते ही अपने वादा से मुकर गया. लिहाजा प्रेमिका दर-दर भटकने को मजबूर हो गई. काफी मान-मनौव्वल के बावजूद जब युवक उससे विवाह को राजी नहीं हुआ तो पीड़िता को पुलिस की शरण लेनी पड़ गई. यह वाकया शनिवार को तब उजागर हुआ जब 26 वर्षीय पीड़िता द्वारा महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना के हरदिया निवासी विंध्याचल यादव को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक दोनों की मुलाकात यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के क्रम में हुई. एक साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच प्रेम पनप गया और दोनों एक दूसरे के इतना करीब आ गए कि साथ जीने-मरने का वादा कर शारीरिक संबंध भी बनने लगे. इसी बीच विंध्यायल की नौकरी बिहार पुलिस में लग गई. फिर विंध्याचल धीरे-धीरे अपनी प्रेमिका से कटने लगा और जब युवती विवाह की याद दिलाई तो आरोपी उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस बीच वह उसे विवाह के लिए राजी करने के लिए भरसक प्रयास की, परंतु कोशिश नाकाम हो गया.








