
जमीन विक्रेताओं के द्वारा रास्ता बंद करने को लेकर चित्रगुप्त नगर व राम नगर की महिलाओं ने घंटों जाम की बक्सर इटाढ़ी मुख़्य मार्ग !
बीआरएन बक्सर – बक्सर इटाढ़ी मुख़्य मार्ग पर साधु बाबा मंदिर के नजदीक महिलाओं ने गुरुवार की सुबह जाम कर दिया।वार्ड संख्या 12 में चित्रगुप्त नगर व राम नगर में जमीन विक्रेताओं के द्वारा रास्ता बंद करने को लेकर महिलाओं में गुस्सा व्याप्त है। महिलायें बीच सड़क पर घंटों बैठी रही ।
सुबह के समय होने से लंबा जाम लग गया। स्कूल के बसों में बच्चें बैठे रहे। हल्की बूंदाबांदी में भी महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी । उक्त मौके पर रंजू देवी,माधुरी देवी,नीलू देवी,मंजू देवी,उषा देवी,कुसुम देवी,प्रियंका देवी,शिला गुप्ता, शर्मिला देवी,सोनी देवी,सुमन,विनीता देवी व इंदू देवी सहित अन्य शामिल रही।