अंतिम दिन बारह ने किया नाॅमीनेशन……..
बीआरएन बक्सर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया गया। मंगलवार को नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों मे रजिन्द्र गोंड(निर्दलीय) , सुनील कुमार दूबे ( जागरण पार्टी) , अजय कुमार सिंह( निर्दलीय), हेमलता (निर्दलीय) , रिजवान खान ( निर्दलीय), भगवान सिंह यादव (निर्दलीय), अनिल कुमार (बहुजन समाज पार्टी) , ताफीर हुसैन(निर्दलीय), सूरज कुमार राम (निर्दलीय) , आनंद मिश्रा(निर्दलीय) अनिल कुमार सिंह(निर्दलीय) और प्रमोद मिश्रा (निर्दलीय) ने किया । इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल ग्यारह प्रत्याशियों ने नामांकन किया । प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर लोकसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई है एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है।