♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नेशनल डॉक्टर्स डे पर बक्सर रीजनल न्यूज शहर के लिए वरदान सिद्ध होने वाले इन चिकित्सकों की कर्मठ सेवाभाव को सलाम करता है ….

स्वस्थ समाज में योगदान और राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों का आभार व्यक्त करने और उनके समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल एक जुलाई के नेशनल डॉक्टर्स डे 2024 मनाया जाता है। यह दिवस बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। अतः बक्सर रीजनल न्यूज शहर के लिए वरदान साबित होने वाले कुछ युवा चिकित्सकों के प्रति नेशनल डॉक्टर्स डे 2024 पर आभार व शुभकामना प्रकट करता है। इन चिकित्सकों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इससे खास दिन और कोई हो नहीं सकता है।

 डाॅ प्रशांत कुमार –

जेनरल, गैस्ट्रो एवं एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ प्रशांत बक्सर के महात्मा गांधी नगर मे स्थित अलकनंदा हाॅस्पीटल मे सफल ऑपरेशन कर जिले मे इन दिनों काफी चर्चित है।एमएस जनरल सर्जरी (दरभंगा), एफएमएएस पूर्व-एसआर गैस्ट्रो सर्जरी और एडवांस लेप्रोस्कोपी विभाग (एम्स, पटना) के युवा चिकित्सक रहे डाॅ प्रशांत किसी भी तरह के सर्जरी के मामले मे रोगियों के लिए आधुनिक युग के सुषेण वैद्य है । कम उम्र मे ही रोगियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले डॉ साहब लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, गैस्ट्रो व जेनरल सर्जरी, ब्रेस्ट एवम कैंसर सर्जरी ,यूरोलाॅजी , ई .एन.टी. सर्जरी ,इंडोस्कोपी, इसीजी, सहित पेट व लीवर संबंधी रोगों के इलाज के लिए ख्याती प्राप्त कर चुके है । वह अपने गृह जिला मे सेवा के उद्देश्य से अलकनंदा हाॅस्पीटल की नींव रखे है। वह गरीब परिवार के रोगियों के लिए रियायत दरों मे ऑपरेशन करने की व्यवस्था किये है । बक्सर रीजनल न्यूज नेशनल डॉक्टर्स डे 2024 पर चिकित्सा क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए याद करते हुए आभार व शुभकामना व्यक्त करता है।

डॉ. अंजली कुमारी (पांडे)

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली कुमारी (पांडे) तन्मयता से नगर के अलकनंदा हाॅस्पीटल मे सेवा दे रही है । वह सीनियर रेजिडेंट (एनएमसीएच, पटना) (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बांझपन विशेषज्ञ) है । वह हर रोज महिलाओं के रोगों का इलाज कर काफी शोहरत पायी है। बक्सर रीजनल न्यूज सेवा भाव के लिए नेशनल डॉक्टर्स डे पर उनके प्रति आभार प्रकट करता है।

 डाॅ श्रुति उपाध्याय

न्यू बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान नगर मे मां शारदा संजीवनी हाॅस्पीटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ श्रुति उपाध्याय शहर मे इन दिनों काफी चर्चा मे है। वह सेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति है । उनका चित्रकूट से बक्सर मे आने का एकमात्र उद्देश्य सेवा भाव ही है। अत्याधुनिक तरीकों से आंखों का आपरेशन कर अंधकारमय हो रही दुनिया मे उजाला ला रही है। अतः नेशनल डॉक्टर्स डे पर बक्सर रीजनल न्यूज उनके समर्पित सेवा भाव के प्रति आभार जताते हुए सैल्यूट करता है।

डाॅ ए डी उपाध्याय

शहर के बस स्टैंड के निकट हनुमान नगर स्थित मां शारदा संजीवनी हाॅस्पीटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ए डी उपाध्याय को शहर मे कौन नही जानता है। मृदुल स्वभाव के धनी , आज के धन्वंतरि डाॅ ए डी उपाध्याय एक कुशल फिजिशियन है। वह चौबीस घंटे लोगों की सेवा के लिए समर्पित है। रात हो या दिन हमेशा रोगियों का तन्मयता से ख्याल रखते हुए इलाज मे लीन रहते है। समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का इलाज करते है और दवा भी वितरण करते है। अतः ऐसे नेक दिल इंसान और कुशल चिकित्सक डॉ ए डी उपाध्याय को नेशनल डॉक्टर्स डे पर बक्सर रीजनल न्यूज विशेष आभार व्यक्त करते हुए शुभकामना प्रकट करता है।

अन्य युवा चिकित्सकों मे डाॅ शशि प्रकाश तिवारी, डाॅ दिलशाद आलम, डाॅ निशांत सिंह इत्यादि चिकित्सा क्षेत्र मे अपने सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। बक्सर रीजनल न्यूज नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिकित्सकों के सेवा भाव को सलाम करता है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000