एम पी हाईस्कूल के प्राचार्य डाॅ विजय मिश्र को मिला राजकीय शिक्षक सम्मान
बीआरएन बक्सर। महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली और प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की शिक्षा स्थली कहे जाने वाले बिहार के बक्सर के एक अध्यापक को अपने अभूतपूर्व योगदान और सर्वोत्कृष्ट कार्यशैली के लिए राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त होना गौरव की बात है। जी हां मै बात कर रहा हूं -शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार की ओर से पटना मे आयोजित समारोह का जिसमे जिले के माॅडल कहे जाने वाले एमपी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । बता दे कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर यानि शिक्षक दिवस पर एकतालीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया था , जहां पर सभी चयनित शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण किये। पुरस्कार पाने वालों की सूची पहले ही बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जारी कर दी गयी थी। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम शामिल था। पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए बक्सर के एमपी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा को सम्मानित किया । जिस समय श्री मिश्रा पुरस्कार प्राप्त कर रहे थे उस समय तालियों से पूरा सदन गुंजायमान हो रहा था। श्री मिश्रा को राजकीय शिक्षक सम्मान मिलने से छात्र छात्राओं सहित बुद्धिजीवी वर्गों मे खुशी है। उक्त सम्मान समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ मौजूद रहे।
शारदा कारखाना के 36 बच्चें प्रतियोगी परीक्षाओं में हो चुके है सफल
हमेशा शिक्षा का अलख जगाने वाले श्री विजय मिश्र ने तत्कालीन डीएम राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर एमपी हाईस्कूल में 2019 मे शारदा कारखाना की स्थापना किये। शारदा कारखाना को स्थापित करने मे तत्कालिन अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय और निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने श्री मिश्रा का साथ दिया था। उक्त कारखाना छोटे शहर के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ। तब से अबतक 36 बच्चें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को प्राप्त कर सरकारी नौकरी कर रहे है। इसका पूर्णरूपेण श्रेय श्री मिश्रा को जाता है।
पहले भी जिलास्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का पुरस्कार मिल चुका है श्री मिश्रा को
पहले भी श्री मिश्रा को जिलास्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का पुरस्कार मिल चुका है । राष्ट्रपति भवन में समाज को दिशा देने वाले बेहतर शिक्षक के रूप में तत्कालीन राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा भी उन्हें सम्मानित कर चुके है। 1992 में डेहरी आन सोन से शिक्षण कार्य की शुरुआत करने वाले श्री विजय मिश्रा कई विद्यालयों के अपने लंबे सफर के बाद 2018 में एमपी हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान दिये । अव्यवस्था का शिकार हो चुके विद्यालय मे वह देवदूत बनकर आये और अपनी कार्यकुशलता से अनुशासनात्मक वातावरण मे सुचारू रूप से शैक्षणिक कार्य को संचालित कराये। आज प्रशासन के वरीय अधिकारी भी इस विद्यालय का उदाहरण अन्य विद्यालयों में देते हैं।