समय बताएगा की लाठी से जनता पिटायेगी या वंशवाद – अश्विनी चौबे
बक्सर मे पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बीआरएन बक्सर । बक्सर के वर्तमान सांसद जनता को लाठी से पीटने की बात करते है, लेकिन समय बताएगा की लाठी से जनता पिटायेगी या वंशवाद । उक्त बाते निवर्तमान सांसद सह पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने अतिथि गृह सभागार मे शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद सुधाकर सिंह और जनसुराज के नेतृत्वकर्ता प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा। उन्होने जनसुराज का नाम लिए बिना ही उसे वोट कटवा पार्टी कहा। बिहार में फिर से जंगल राज लाने के मंसूबे को हमलोग सफल नही होने देंगे। कुछ लोग अपने आप को किंग मेकर कहकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन उन्हें पता नही है की लोकतंत्र में किंग मेकर जनता होती है। बिहार में वोट कटवा और मुड़ी कटवा का संजोग बैठ रहा है। जब पूर्व सांसद से पूछा गया कि मुडी कटवा कौन है । तो उन्होंने कहा बहुत सारे है एक नाम क्या लेना है। आरजेडी इस बार के चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनने जा रही है। इसलिए उसमे छटपटाहट है।
भाजपा के स्टार प्रचारक सह पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तरारी विधानसभा के प्रचार के उपरांत रामगढ़ के सातों एवती , तरारी तथा रामगढ़ में चुनाव प्रचार किये। वह रामगढ़ के गारा चौबे में जाकर अपने कुलदेवी का दर्शन किये। इसके बाद चुनाव प्रचार के लिए नुआंव, रामगढ़, र्कमनाशा दुर्गावती में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार किये तथा कार्यकर्ताओं के साथ मिले। कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया। वह रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा को वोट देकर जीताने की अपील किये। जिला अतिथि गृह में पूर्व मंत्री के स्वागत करने मे भाजपा नेता प्रदीप राय, अमरेंद्र पांडे, अमरेंद्र चौबे, लोकसभा प्रभारी राजवंत सिंह , मृत्युंजय सिंह , श्रवण तिवारी, पुनीत सिंह, अमर जायसवाल , अजय तिवारी , दीपक पांडे, प्रकाश पांडे, अक्षय ओझा, रोहित मिश्रा , अनुराग श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, मदन बाबा, श्रीमन तिवारी , निकू तिवारी, प्रियरंजन चौबे, रासबिहारी दुबे, संतोष पांडे, सौरभ चौबे, विकास कायस्थ, आयुष वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
















