
अर्जित भूमि का यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान करने का अपर समाहर्ता ने दिए निर्देश..
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को अपर समाहर्ता द्वारा भू – अर्जन/ एन०एच०/ एन.एच.ए.आई. से संबंधित समीक्षा बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता द्वारा एनएच 219 (मोहनियां – भभुआ – चैनपुर ) पथ एवं 319 ए (मोहनियां – रामगढ़ – चौसा )पथ चौड़ीकरण हेतु अर्जित भूमि का जल्द से जल्द रैयतों के बीच मुआवजा का भुगतान कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता द्वारा भारतमाला परियोजना अंतर्गत कार्रवाई में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी/भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ/मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।














