
आदर्श बाल विद्यालय ने वर्षों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने का किया प्रयास …
तीस वर्षों से चौबीस घंटे के अखण्ड हरिकीर्तन के साथ आयोजित होता रहा है वसंतोत्सव
मंत्री, विधायक , पदाधिकारी समेत कई गणमान्य रहे उपस्थित
बीआरएन बक्सर । आदर्श बाल विद्यालय पंचमुखी हनुमान मंदिर के द्वारा आयोजित “अखण्ड हरिकीर्तन एवं वसंतोत्सव 2025” रविवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक नागेन्द्र मिश्रा तथा संचालन प्रधानाध्यापक रोहित मिश्रा ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथी श्रम संसाधन मंत्री (बिहार सरकार) संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बक्सर एक धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी है। इसकी वर्षों पुरानी सांस्कृतिक परम्परा को कायम रखना ही हमारा धर्म है। विद्यालय परिवार के द्वारा अखंड हरिकीर्तन के साथ वसंतोत्सव का आयोजन उसी सांस्कृतिक परम्परा को कायम रखने का प्रयास है। विद्यालय के निदेशक नागेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आदर्श बाल विद्यालय लगभग तीस वर्षों से अखंड हरिकीर्तन के साथ वसंतोत्सव आयोजित करता रहा है। पुरानी परंपरा को जीवंत रखते हुए विद्यालय परिवार के द्वारा शनिवार को चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया, जिसका समापन रविवार को भक्तिमय वातावरण मे हुआ। इसके पश्चात लोकगायकों के भजन , लोकगीत एवं होली जैसे पारंपरिक गीतों पर श्रद्धा व भक्ति से परिपूर्ण सुरमय माहौल मे श्रोता झूमते नजर आये। आगत सभी लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त डाॅ. महेंद्र पाल, सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्र, सदर डी.एस.पी धीरज कुमार एवम विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार राय ने विद्यालय द्वारा सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के ध्येय के साथ आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम की काफी सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए विद्यालय निदेशक , प्राचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया। 
उक्त अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, शशिकान्त मिश्रा, सौरभ तिवारी, रोहित मिश्रा, राहुल मिश्रा, डाॅ राजेश पांडेय, बिमलेश पांडेय समेत विद्यालय के सभी छात्र- छात्रायें एवम अभिभावक उपस्थित रहे।
















