
पचगांई ने तरोइयां को 74 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा…
विजेता टीम के दीपू कुमार 4 विकेट चटकाकर बने मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सोनू को मिला ,बनाएं 13 गेंदों में 31 रन
प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार ने किया फाइनल मुकाबले का उद्घाटन
बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला बोले: हार – जीत खेल का अभिन्न अंग
हारने वाली टीम अपनी कमियों को दूर कर बनती है विजेता
बीआरएन रामगढ़। प्रखंड क्षेत्र के छत्रपुरा गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित 15 दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ।जिसका शानदार फाइनल मुकाबला तरोइयां बनाम पचगांई के बीच खेला गया।टॉस जीतकर तरोईयां की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी पचगांई की टीम ने निर्धारित 12 ओवर की खेल में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए। पचगांई टीम की ओर से संतोष ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल है।इसके लिए उन्होंने महज 20 गेंद खेला।अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ाने में सोनू ने महज 13 गेंदों में 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी टीम को एक शानदार स्कोर की तरफ पहुंचाया।पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के सम्मान से नवाजा गया। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरोईयां की पूरी टीम महज 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।इस टीम की ओर से सर्वाधिक 17 रन मोहित सिंह ने बनाया जिसके लिए उन्हें 8 गेंदों का सामना करना पड़ा, जिसमें एक चौके और दो छक्के शामिल हैं। मैन ऑफ द मैच का खिताब पचगांई टीम के दीपू को मिला जिन्होंने अपनी दो ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाए।फाइनल मुकाबला का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रामगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन सूर्यवंशी स्पोर्टिंग क्लब छत्रपुरा के तत्वाधान में कराया गया।कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों की 8 टीमें भाग लीं।सफल आयोजन में ग्रामीणों एवं कमेटी की भूमिका अहम है ।वहीं प्रखंड प्रमुख ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद में हार – जीत लगी रहती है। हारने वाली टीम ही अक्सर अच्छा करती है।हारने से हमारी खामियां समझ में आती हैं जिन्हें सुधारकर हम अपनी विजयी अभियान की शुरूआत कर सकते हैं।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मसाढ़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह उर्फ पप्पू सिंह,उग्रह सिंह,मनोज सिंह,बलदेव तिवारी,अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।हर्ष सिंह व अवनीश सिंह ने अंपायर की भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान निभाया।