
वन महोत्सव पर वृक्षारोपण कर जदयू नेता ने दिया समाज को संदेश!
मुख्य अवसरों पर वृक्षारोपण का हम सभी ले संकल्प– – रवि राज
बीआरएन बक्सर । वन महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य रवि राज के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। फलदार वृक्षों जैसे आम,अमरूद आदि, धार्मिक महत्व के पौधें जैसे शमी, तुलसी आदि को निरंजनपुर में लगाया गया। उक्त मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, अर्जुन भाई, संजय कुमार ओमप्रकाश, राजीव चौबे, विनोद गुप्ता आदि ने अपने-अपने हाथों से वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य रवि राज ने बताया कि हम लोग जब पर्यावरण का संरक्षण करेंगे तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। पर्यावरणीय असंतुलन को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने की आवश्यकता हैं। उन्होने समाज को संदेश देते हुए आगे कहा कि सभी को सभी को अपने मुख्य अवसरों पर एक-एक पौधा अवश्य लगानी चाहिए ताकि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात मिल सके एवम संतुलित एवं स्वच्छ पर्यावरण की संकल्पना साकार हो सके।













