
भव्य स्वागत के साथ बक्सर पहुँचे आनंद मिश्र, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

बीआरएन बक्सर । पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं नव-निर्वाचित भाजपा नेता आनंद मिश्र के बक्सर आगमन पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने के बाद यह उनका पहला बक्सर दौरा था, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
बक्सर पहुँचते ही आनंद मिश्र का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उनके साथ लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों – डूमरेंजिनी देवी मंदिर, ब्रह्मेश्वर मंदिर (ब्रह्मपुर), रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। उन्होंने कहा कि बक्सर को स्थानीय नेतृत्व नहीं होने के कारण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बाधाएं आ रही हैं।
श्री मिश्र ने जोर देते हुए कहा, “देश को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करना जरूरी है। हमारी कोशिश है कि आधुनिकता और परंपरा के बीच संतुलन बनाते हुए नई पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य दिया जाए।”उन्होंने बक्सर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को रेखांकित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और प्रभु श्रीराम की शिक्षास्थली रहा है। भाजपा का प्रयास रहेगा कि बक्सर को आने वाले समय में आध्यात्मिक पर्यटन और शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आनंद मिश्र ने पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया।














