
किसान समाज पार्टी (एस) ने बक्सर सदर से पंकज कुमार पाण्डेय को बनाया प्रत्याशी
बीआरएन बक्सर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में किसान समाज पार्टी (एस) ने बक्सर जिले की सदर विधानसभा सीट (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 200) से पंकज कुमार पाण्डेय को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.पी. मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार पाण्डेय का नाम पार्टी की ओर से विधिवत रूप से प्रारूप “क” और “ख” के तहत निर्वाचन आयोग को भेजा जा चुका है।
पंकज कुमार पाण्डेय, जो बक्सर जिले के उनवांस गांव निवासी स्व. पदुमदेव पाण्डेय के पुत्र हैं, एक समर्पित और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि वे किसानों के हक, युवाओं के लिए रोजगार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गांव, गरीब और किसान की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाना है। नामांकन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष एस.पी. मिश्र ने पंकज पाण्डेय को पार्टी का समर्पित, निष्ठावान और जुझारू कार्यकर्ता बताते हुए विश्वास जताया कि वे बक्सर की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग को पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधियों की सूची और हस्ताक्षर पहले ही सौंप दिए गए हैं, जिससे नामांकन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।पार्टी ने ‘लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें’ का नारा देते हुए किसानों, युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं से समर्थन की अपील की है।













