
साइंटिफिक सेमिनार मे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास मे भारत का योगदान” विषय पर चर्चा



बीआरएन बक्सर। विज्ञान दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सभागार में बुधवार को एक साइंटिफिक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें क्वीज के माध्यम से चयनित वर्ग आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उक्त सांइटिफिक सेमिनार मे “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास मे भारत का योगदान” विषय पर अभिभाषण हुआ।

इस सेमिनार की अध्यक्षता भगवान पाण्डेय एवं मंच संचालन हेरिटेज स्कूल के निदेशक डाॅ प्रदीप पाठक के द्वारा किया गया। सभा को विभिन्न विद्वानों ने अपने ज्ञानार्जन से आलोकित करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को प्रभावित किया। वक्ताओं मे डा० भरत चौबे, डा० सुरेन्द्र सिंह, डा० श्रीनिवास चतुर्वेदी, डा० एस०एन० सिंह (होमियापैथ चिकित्सक) और ई० अरूण कुमार ओझा प्रमुख रहें। इनके अलावे अपने ओजस्वी भाषण से भरत प्रसाद गुप्ता , डा० शशांक शेखर, डा० श्रवण तिवारी , और डा० भरत चौबे ने बच्चों को अनुसंधान के बारे में बताते हुए प्रेरित किया। वहीं अरुण कुमार ओझा ने विज्ञान को परिभाषित किया एवं बच्चों को पठन-पाठन के तौर तरीकों को बखूबी समझाया।

डा० एस०एन० सिंह ने भारत में होमियोंपैथी के क्रमिक विकास को सिलसिलेवार ढंग से रखा। उन्होंने बताया कि होमियापैथी के उपयोग एवं प्रयोग के क्षेत्र में भारत विश्व में विशेष महत्व रखता है।














