
ब्रह्मर्षि विचार मंच, बक्सर द्वारा छठ व्रतियों का हार्दिक स्वागत
बीआरएन बक्सर। स्वामी सहजानंद सरस्वती ब्रह्मर्षि विचार मंच, बक्सर ने छठ व्रतियों का हृदय से स्वागत किया। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ और समाजसेवी सदस्य उपस्थित रहे और व्रतियों का अभिनन्दन किया।इस अवसर पर ब्रह्मर्षि विचार मंच के अध्यक्ष राकेश राय उर्फ़ कल्लू राय , प्रमोद पाण्डेय, प्रेम राय, योगेश राय, सुनिल कुमार सिंह, सौरभ तिवारी, रोहित राय, गोल्डेन सिंह, रवि राय, अभिषेक राय और गुड्डू राय ने मिलकर व्रतियों का स्वागत किया और उनके साथ इस पावन पर्व की महत्ता को साझा किया।
मंच के सदस्यों ने कहा कि छठ पूजा केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सामुदायिक सहयोग का भी संदेश देती है। ब्रह्मर्षि विचार मंच ने व्रतियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की हैं।इस प्रकार छठ व्रति और समाज के लोग इस आयोजन के माध्यम से परंपरा और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और समर्पण को प्रदर्शित कर रहे हैं।













