लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों को एस पी ने दिया स्थानांतरण का आदेश
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे लगभग 91 पुलिसकर्मियों को एस पी मनीष कुमार ने स्थानांतरण का आदेश दिया है । स्थानांतरित पुलिसकर्मियों मे दो सब -इंस्पेक्टर भी शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे मे बेहतर कार्य होने की आशा लोगों मे जगी है। बता दे कि एसपी मनीष कुमार जब से जिले का कप्तान बने है , तब से पुलिस महकमें मे बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार स्थानांतरण होते रहे हैं । इस बार स्थानांतरण होने वालों मे 42 चालकों , 41 सैप जवानों , 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 6 रीडर शामिल हैं। सदर व डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व चारों पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस के रीडर भी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त गोपनीय शाखा में कार्यरत तीन पुलिसकर्मियों में से दो को मुफ्फसिल थाना में तबादला कर दिया गया है। धनसोईं थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को पुलिस लाइन एवं एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को धनसोईं थाना में पदस्थापित किया गया है।