
कायस्थ परिवार ने डाॅ राजेंद्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मनायी जयंती
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
कायस्थ परिवार के संयोजक अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कार्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। जयंती कार्यक्रम में सुमन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन मे कहा की डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्रथम राष्ट्रपति के साथ-साथ एक महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भी थे । उनका भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में प्रमुख नेता के रूप में योगदान था। वह राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे । उनका संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान था। वह एक कुशल अधिवक्ता के साथ-साथ सांसद भी रहे और हमारे देश में इनकी जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में भी मनायी जाती है। उनका जन्म बिहार के सिवान जिला में जिरादेई नामक ग्राम में हुआ था। 1947 में स्वतंत्रता मिलने के बाद वह भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष भी चुने गए। उनके द्वारा संविधान भी तैयार किया गयाऔर जब 1950 में भारत गणतंत्र बना तब इनको संविधान सभा का प्रथम राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।

जयंती समारोह में उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में से मुख्य रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी राम विनोद राय,सुरेंद्र श्रीवास्तव, अखौरी ब्रजेश सिन्हा, मदन मोहन श्रीवास्तव ,राजेश कुमार सिन्हा अधिवक्ता रजनीश रंजन श्रीवास्तव, अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव , अधिवक्ता रामकृपाल श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव मनमीत, जय प्रकाश सिन्हा,प्रकाश सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव, अजय लाल , अधिवक्ता बसंत चौबे , संगम तिवारी, रामा शंकर , सुघम गुप्ता , प्रदीप, दानिश अहमद, रितेश पाण्डेय, राहुल, अंकित , राकेश श्रीवास्तव , अभिमन्यु पाठक , राकेश सिंह ,मनीष सिन्हा चंदन श्रीवास्तव, कौशल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।












