
एक फरवरी से इंटर व 15 से मैट्रिक की परीक्षा
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया मैट्रिक और इंटरमीडिएट का एग्जाम कार्यक्रम
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली माध्यमिक(कक्षा 10वीं ) और और उच्च माध्यमिक (12वीं) परीक्षाओं से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एग्जाम कार्यक्रम को सोमवार को जारी कर दिया है। परीक्षा केलेंडर के अनुसार एक फरवरी से इंटर व 15 से मैट्रिक दो पालियों मे आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक ली जाएगी। इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच होगी। मैट्रिक (2024) की परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच दो पालियों में ली जाएगी। मैट्रिक की इंटरनल एसेसमेंट-प्रायोगिक परीक्षा 18 से 20 जनवरी के बीच 17 फरवरी से 19 तक ली जाएगी।
मैट्रिक (2024) परीक्षा कार्यक्रम
इंटरमीडिएट (2024) परीक्षा कार्यक्रम