
सैकड़ो लोगों के साथ डाॅ निसार अहमद को जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिलायी प्राथमिक सदस्यता
बक्सर।
प्रदेश कार्यालय पटना में गुरुवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के द्वारा डॉ निसार अहमद के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों को जदयू की प्राथमिक दिलायी गई। जिसका नेतृत्व अरविंद कुमार उपाध्याय उर्फ मंटू उपाध्याय ने की । डाॅ निसार अहमद को जदयू की सदस्यता ग्रहण करने से अल्पसंख्यक समाज खुशी व्यप्त है। प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने पर डाॅ निसार अहमद को अमजद अली,आदिल खान, मो वकार, मो इस्तेखार रिंकू, डॉ दिलशाद, डॉ इर्शाद, अनिरुद्ध तिवारी, मंटू खान, असगर अंसारी, मीर हसन बाबा, हाफिज फुरकान, हाफिज हुसैन, हाफिज बिलाल. निर्मल पासवान, आजाद सिंह राठौर, मो कमाल, इसुफ खान इत्यादि ने बधाइयां दी हैं ।