
लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजित बृहत जन संवाद मे हिस्सा लेने बक्सर से बेगूसराय जा रहे है सैकड़ों लोग !
आईपीएस विकास वैभव है युवाओं के प्रेरणास्रोत
[राजेश चौबे, बक्सर।]
जीडी कॉलेज बेगूसराय में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत 10 दिसंबर को पहली बार बृहत जन संवाद किया जा रहा है। इस जन संवाद में सभी के लिए संदेश है नमस्ते बिहार ! उद्देश्य है जातिवाद, संप्रदायवाद, लिंगभेद आदि लघुवादों से मुक्त उज्ज्वलतम उत्कर्ष पर स्थापित अपना बिहार हो!
इस संदेश का असर व्यापक रूप से बिहार के सभी क्षेत्रों में होने लगा हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बिहार वासियों से 10 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 11 बजे जीडी कॉलेज मे आने का आह्वान किया है । लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के बक्सर चैप्टर के कोर्डिनेटर अजय मिश्रा ने बताया कि बक्सर के सभी प्रखंडों से लोग 10 दिसंबर को बृहत जन संवाद मे हिस्सा लेने बेगूसराय जा रहे है । नमस्ते बिहार कार्यक्रम मे हिस्सा लेने और आईपीएस विकास वैभव के प्रेरणास्रोत बातों को श्रवण करने के लिए बक्सर से सैकडों की संख्या मे लोग बेगूसराय जा रहे है।