
तीन फरार चल रहे अपराधियों की सूचना देने वालों को बक्सर पुलिस देगी 25-25 हजार रुपये
बीआरएन , बक्सर
पुलिस ने तीन फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, जिसकी जानकारी एसपी मनीष कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी । जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए टॉप 20 की सूची बनाई गयी है, जिनमें अधिकांश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन, कुछ अभी भी ऐसे अपराधी हैं ,जो पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस इन फरार चल रहे अपराधियों के बारे में सूचना देने वालों को उनकी पहचान गुप्त रखते हुए पचीस हजार रुपयें बतौर इनाम देने की घोषणा की है ।
इनामी अपराधियों की जारी सूची के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना कांड संख्या 514/20 व 521/20 के आरोपी नावानगर थाना क्षेत्र के बिचली भरौली निवासी दिलीप कुमार उर्फ मजनु पिता सिंहासन राय , मुरार थाना कांड सख्या 22/21 के आरोपी संजय राय पिता शिव कुमार राय और बगेन गोला थाना कांड सख्या 17/20, 26/20, 100/20, 17/21, 55/21 के आरोपी पोखरहां निवासी विजय पाण्डेय पिता शिव प्रसन्न पाण्डेय हैं ।